साल 2012 में हुए निर्भया गैंगरेप कांड पर बनी वेबसीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ (Delhi Crime) को एक बड़े अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। दिल्ली क्राइम को ड्रामा कैटेगरी में इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2020 से सम्मानित किया गया। अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय वेब सीरीज को दिए जाने वाला ये बड़ा सम्मान है। 48 सालों में पहली बार ये अवॉर्ड वर्चुअली होस्ट किया गया और वो कोरोना महामारी की वजह से।
नेटिफिलक्स पर आई ये वेब सीरीज पहली सीरीज बनी, जिसने एमी अवॉर्ड जीता। वेब सीरीज में शेफाली शाह के अलावा राजेश तैलंग, आदिल हुसैन, रसिका दुग्गल, गोपाल दत्त तिवारी, जया भट्टाचार्य, अभिलाषा सिंह, विनोद शारावत, मृदुल शर्मा, अनुराग अरोड़ा, सिद्धार्थ भारद्वाज जैसे कलाकारों ने काम किया है।
यह भी पढ़े: छोटी सी गलती की वजह से बिग बी को करना पड़ा ट्रोलिंग का सामना, लोग बोले- चचा इसे सुधार लो
शेफाली शाह ने जताई खुशी
दिल्ली क्राइम के ये अवॉर्ड जीतने से सीरीज से जुड़े सभी लोग काफी खुश है। शेफाली शाह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसका एक वीडियो शेयर करते हुए रिएक्ट किया। इस वेब सीरीज में शेफाली शाह ने डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी का मुख्य किरदार निभाया था।
ये दिखाया गया है वेब सीरीज
आपको बता दें कि साल 2012 में राजधानी दिल्ली की एक बस में लड़की के साथ गैंगरेप किया गया था। कई दिनों तक ‘निर्भया’ जिंदगी और मौत के बीच में लड़की रही और अंत में 29 दिसंबर को उसने दम तोड़ दिया। निर्भया गैंगरेप के चार आरोपियों को इसी साल 20 मार्च को फांसी दी गई है।
दिल्ली क्राइम वेब सीरीज में दिखाया गया है कि निर्भया के साथ गैंगरेप की वारदात घटना के बाद कैसे आरोपियों को पकड़ा जाता है। जर्मनी के शैरिटे सीजन 2, ब्रिटेन की क्रिमिनल यूके और अर्जेंटीना की द ब्रॉन्ज गार्डन सीजन 2 को हराकर दिल्ली क्राइम ने इस अवॉर्ड को अपने नाम किया।
यह भी पढ़े: ‘सिर्फ इस वजह से मुझे फिल्मों में किया जाता था रिप्लेस क्योंकि मैं…’ एक्ट्रेस तापसी पन्नू का बड़ा खुलासा
सिर्फ दिल्ली क्राइम ही नहीं एमी अवॉर्ड में इस साल कई और भारतीय सीरीज भी नॉमिनेट हुई थी। जिसमें अर्जुन माथुर को ‘मेड इन हेवन’ के लिए बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया था। वहीं ‘फॉर मोर शॉट्स’ सीरीज को बेस्ट कॉमेडी सीरीज के लिए नॉमिनेट किया गया था।
जानिए किसने जीता कौन-सा अवॉर्ड?
- बेस्ट ड्रामा सीरीज- Delhi Crime
- बेस्ट कॉमेडी सीरीज- Ninguem Ta Olhando
- बेस्ट एक्ट्रेस- Glenda Jackson (Elizabeth Is Missing)
- बेस्ट एक्टर- Billy Barratt (Responsible Child)
- बेस्ट टीवी मूवी- Responsible Child
- बेस्ट शॉर्ट-फॉर्म सीरीज- Martyisdead
- बेस्ट डॉक्यूमेंट्री- For Sama
- बेस्ट आर्ट्स प्रोग्रामिंग- Vertige De La Chute (Ressaca)
यह भी पढ़े: फिर मचेगा भौकाल, हो गई Mirzapur 3 की अनाउंसमेंट, लेकिन इस वजह से खुश नहीं फैंस!